विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 500 अंक से अधिक उछला

October 19, 2020

विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच दिग्गज कंपनियों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार सुबह एक प्रतिशत से अधिक की तेजी रही

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 500 अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 125 अंक से अधिक चढ़ गया।

बैंकिंग, वित्त, ऊर्जा, तेल एवं गैस और एफएमसीजी क्षेत्र की कंपनियों में निवेशकों के विश्वास दिखाने से सेंसेक्स 335.59 अंक की मजबूती के साथ 40,318.57 अंक खुला। धीरे-धीरे इसका ग्राफ ऊपर को बढता गया और यह 536 अंक की बढ़त बनाता हुआ 40,519.48 अंक पर पहुँच गया। निफ्टी भी 116.75 अंक की मजबूती के साथ 11,879.20 अंक पर खुलने के बाद 11,11,898.25 अंक तक चढ़ा।

एशियाई बाजारों के हरे निशान में रहने से घरेलू स्तर पर भी निवेश धारणा मजबूत रही। सेंसेक्स में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर चार प्रतिशत चढ़ा। एचडीएफसी और एक्सिस बैंक में भी साढ़े तीन फीसदी से अधिक की तेजी रही। आईटी और टेक क्षेत्र पर बने दबाव के कारण टीसीएस का शेयर डेढ़ प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया।


वार्ता
मुंबई

News In Pics