राहत : EPFO ने नहीं घटाई ब्याज दर

March 5, 2021

केंद्रीय भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने बृहस्पतिवार को वर्ष 2020-21 के दौरान कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) जमा पर ब्याज दर को 8.5 फीसद पर बनाए रखने का फैसला किया।

कोविड के कारण ईपीएफ की ब्याज दरों में कटौती की आशंका जताई जा रही थी। अब इस फैसले से तकरीबन छह करोड़ अंशधारकों को लाभ मिलेगा।

श्रम मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने बृहस्पतिवार को श्रीनगर में हुई बैठक में यह निर्णय लिया। इससे इसके अंशधारकों को वर्ष 2020-21 के लिए अपने जमा कोष पर 8.5 फीसद की दर से ब्याज मिलेगा।

बयान में कहा गया है कि ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड की 228वीं बैठक बृहस्पतिवार को श्रीन्रगर में श्रम एवं रोजगार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष गंगवार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

केंद्रीय न्यासी बोर्ड के ब्याज दर के बारे में किए गए फैसले को अब वित्त मंत्रालय को भेजा जाएगा। वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद ईपीएफओ अंशधारकों के खातों में चालू वित्त वर्ष के लिए 8.5 फीसद की दर से ब्याज राशि डाल दी जाएगी।


एसएनबी
नई दिल्ली

News In Pics