मौत की अफवाहों पर मुमताज ने दी प्रतिक्रिया : मैं उतनी बुढ्ढी नहीं हूं

May 23, 2020

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मुमताज ने अपनी मौत को लेकर चारों ओर फैली अफवाहों को लेकर एक वीडियो संदेश में सफाई दी है, उन्होंने कहा है कि वह अभी भली-चंगी हैं।

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मुमताज ने कहा, "दोस्तों, मैं आप सभी से बहुत प्यार करती हूं। देखिए, मैं मरी नहीं हूं। मैं जिंदा हूं। लोग जितना कह रहे हैं, मैं उतनी बुढ्ढी नहीं हूं। आपकी दुआओं की वजह से मैं अभी भी अच्छी-खासी दिखती हूं।"

मुमताज की बेटी तान्या माधवनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को साझा किया।

झूठी खबरें न फैलाने का आग्रह करते हुए तान्या ने लिखा, "मेरी मां की तरफ से उनके प्रशंसकों के लिए संदेश! उनके निधन की एक और खबर इस वक्त चर्चा में है, वह स्वस्थ हैं और अपनी जिंदगी को अच्छे से जी रही हैं। उनकी जिन तस्वीरों को इंटरनेट पर फैलाकर उन्हें बूढ़ी बताया जा रहा है, वह कई साल पहले की है, जब वह कैंसर से जूझ रही थीं। वह अभी स्वस्थ हैं, खुश हैं और खूबसूरत भी हैं। उन्हें अब इन सबसे राहत दें। वह 73 साल की हैं।"

मुमताज फिलहाल लंदन में अपने परिवार संग समय बिता रही हैं।


आईएएनएस
मुंबई

News In Pics