फेमस अभिनेत्री सारा अली खान की इन तस्‍वीरों ने जीता फैंस का दिल

November 25, 2024

बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री सारा अली खान ने फैंस के लिए अपनी कुछ खास तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वह अपनी खास अदाओं से लोगों का दिल जीत रही हैं।

सारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी फोटो का एक कोलाज शेयर किया है। जिसमें वह बेहद ही नटखट लग रही हैं।

शेयर की गई पहली तस्‍वीर के बारे में बात करें तो उसमें सारा ने गुलाबी दुपट्टे से अपना सिर ढका हुआ है। वहीं उनकी दूसरी तस्‍वीर पर नजर डालें तो अभिनेत्री कैमरे के सामने पोज देती दिख रही हैं। तीसरी तस्‍वीर में उन्‍हें चश्‍में में देखा जा सकता है। आखिरी तस्वीर में 'अतरंगी रे' स्टार ने रंगीन दुपट्टा ओढ़ा हुआ है।

अपनी इस पोस्‍ट को एक दिलचस्प कैप्‍शन देते हुए सारा ने लिखा, "सारा के सारे मूड्स"

अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी ने इसके बाद बिकिनी पहने पूल में खुद का एक वीडियो शेयर किया।

पिछले हफ्ते अभिनेत्री ने अपने हालिया विज्ञापन-शूट से कुछ तस्‍वीरें शेयर की थी। इन तस्‍वीरों में सारा को मस्ती करते हुए देखा जा सकता है।

सारा ने इसके अलावा और भी कई तस्‍वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह पूल के पास मस्‍ती करते हुए दिखाई दे रही हैं।

आईएएनएस से बातचीत में बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने कहा था कि उन्हें नई जगहों पर घूमना-फिरना बहुत पसंद है। उनके मुताबिक हमारे देश की विरासत, संस्कृति से बेहतर दुनिया में कुछ नहीं है। उन्‍होंने बताया था कि जब उन्हें मौका मिलता है वह इन विरासतों को एक्सप्लोर करने निकल पड़ती हैं।

पिछली बार पीरियड ड्रामा 'ऐ वतन मेरे वतन' में नजर आईं अभिनेत्री अब फिल्म निर्माता अनुराग बसु की अगली फिल्म "मेट्रो..इन दिनो" में नजर आएंगी। यह 2007 में आई हिट फिल्म "लाइफ इन ए...मेट्रो" का सीक्वल है।

यह फिल्म में चार अलग-अलग दिल को छू लेने वाली कहानियों को पर्दे पर उतारा गया है। इसमें आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे सितारे हैं।


आईएएनएस
मुंबई

News In Pics