द. कोरिया में कोरोना के 505 नए मामले, 13 की मौत

February 28, 2020

दक्षिण कोरिया में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 505 नए मामले सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर इनकी कुल संख्या 1766 हो गई है और मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है।

बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 505 नए मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1766 हो गई है। इस बीमारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। कोरियाई रोग नियंतण्रऔर रोकथाम केन्द्र (केसीडीसी) रोजाना दो बार स्वास्थ्य मामलों के बारे में अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराता है। यह विषाणु संक्रमण पिछले एक हफ्ते में अधिक बढ़ा है और 19 से 26 फरवरी तक 1230 नए मामले सामने आए हैं।

सरकार ने  रविवार को चेतावनी स्तर बढ़ाकर ‘रेड’ कर दिया था। बुधवार सुबह तक दाएगु शहर में कोरोना वायरस के 597 मामले एक धार्मिक अल्पसंख्यक समूह से जुड़े थे और 114 मामले चियोंगदो काउंटी के दाइनाम अस्पताल में पाए गए हैं। देश में तीन जनवरी से करीब 57,000 लोगों के परीक्षण किए गए हैं और इनमें से 35,298 लोगों के परीक्षण नतीजे निगेटिव पाए गए हैं।


वार्ता
सोल

News In Pics