दाफुर्र हिंसा में मरने वालों की संख्या 84 हुई

January 18, 2021

सूडान के पश्चिमी दाफुर्र प्रांत में आदिवासी समूहों के बीच हुई झड़पों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 84 हो गई है। इन झड़पों में 160 से अधिक लोग घायल भी हुए है।

सूडान डॉक्टरों की केन्द्रीय समिति (सीसीएसडी) ने रविवार को यह जानकारी दी है।

अल जजीरा के अनुसार, सीसीएसडी ने ट्वीटर पर दिए एक बयान में कहा, ‘‘अल-जेनेना शहर में शनिवार को हुई हिंसक झड़पों मरने वालों की संख्या बढ़कर 84 हो गई है।’’

बयान में कहा गया है कि इन झड़पों में 160 से अधिक लोग घायल हुए है।

रिपोर्टों के अनुसार जेनेना शहर में मसलित और अरब जनजातियों के बीच शनिवार सुबह शुरू हुई हिंसा रविवार देर रात तक चली। इस हिंसक घटना में कई मकानों और भवनों को आग लगा दी गई।

सूडान के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हामडोक ने कहा कि सरकार लोगों की रक्षा के लिए वहां सुरक्षा बलों के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भेजेगी।


वार्ता
काहिरा

News In Pics