संक्रमण से तेज हुई रिकवरी की रफ्तार

September 21, 2020

भारत में रविवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस से उबर चुके लोगों की संख्या संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या से अधिक रही। राहत की बात यह है कि मृत्यु दर घटकर 1.61 फीसद पर आई गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार विगत 24 घंटे के दौरान 94,612 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद रोगियों के ठीक होने की दर 79.68 हो गई है। इसी अवधि के दौरान 92,605 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 54,00,619 हो गई।

आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 1,133 रोगियों की मौत हुई है, जिसके बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 86,752 हो गई है। देश में कोविड-19 से उबर चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 43,03,043 हो गई है। कोरोना संबंधी मृत्यु दर अब घटकर 1.61 फीसद पर आ गई।

देश में अब भी 10,10,824 लोग वायरस से संक्रमित हैं। यह संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 18.72 फीसद है। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितम्बर को 40 लाख और 16 सितम्बर को 50 लाख से अधिक हो गई थी। आईसीएमआर के अनुसार 19 सितम्बर तक 6.36 करोड़ों नमूनों की जांच की जा चुकी है। शनिवार को 12.06 लाख नमूनों की जांच की गई।


भाषा
नई दिल्ली

News In Pics