दिल्ली में बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, लगातार पांचवे दिन आए 2000 से अधिक मामले

August 14, 2022

दिल्ली में शनिवार को कोविड के 2,031 नए मामले सामने आए।

यहां पिछले दिन 2,136 मामले सामने आए थे। वहीं बीते 24 घंटे में इस महामारी की वजह से 9 लोगों की मौत हुई है।

इस बीच, कोविड पॉजिटिविटी दर घटकर 12.34 प्रतिशत हो गई है, और सक्रिय मामलों की संख्या 8,105 है, जिनमें से 5,563 रोगियों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।

पिछले 24 घंटों में 2,260 मरीजों के ठीक होने के साथ, ठीक होने वालों मरीजों की कुल संख्या 19,47,952 हो गई है, जबकि दिल्ली में कुल मामले 19,82,433 हैं और मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,376 हो गई है।

कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या 305 है।

पिछले 24 घंटों में कुल 16,459 नए परीक्षण - 11,180 आरटी-पीसीआर और 5,279 रैपिड एंटीजन - किए गए।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अब तक कुल टीकाकरण लाभार्थियों की संख्या 3,60,34,614 है।


आईएएनएस
नई दिल्ली

News In Pics