गुजरात में हिलेरी क्लिंटन ने महिलाओं के लिए 5 करोड़ डॉलर के ग्लोबल क्लाइमेट रेजिलिएन्स फंड की घोषणा की

February 7, 2023

अमेरिका की पूर्व विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन ने सोमवार को जलवायु परिवर्तन से लड़ने के वास्ते महिलाओं के लिए पांच करोड़ डॉलर के ‘ग्लोबल क्लाइमेट रिजिलीएन्स फंड’ की घोषणा की।

उन्होंने गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के कुडा गांव के पास नमक के मैदान में काम करने वाले श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि कोष महिलाओं और समुदायों को जलवायु परिवर्तन से लड़ने और आजीविका के नए संसाधन व शिक्षा प्रदान करने में मदद करेगा।

क्लिंटन ने कहा, आज मैं क्लिंटन ग्लोबल इनिशिएटिव, अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन, एसईडब्ल्यूए (दिवंगत कार्यकर्ता इला भट्ट द्वारा स्थापित सेल्फ इम्प्लॉएड वीमंस एसोसिएशन) और अन्य संगठनों के साथ महिलाओं के लिए पांच करोड़ डॉलर के ‘ग्लोबल क्लाइमेट रिजिलीअन्स फंड’ की घोषणा करती हूं।

उन्होंने कहा, मुझे 30 वर्षों तक इलाबेन और एसईडब्ल्यूए के साथ काम करने का सौभाग्य मिला।


भाषा
कुडा (गुजरात)

News In Pics