West Bengal By-Poll: CM ममता ने मतदाताओं से तृणमूल उम्मीदवारों को वोट देने का किया आग्रह

November 11, 2024

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को मतदाताओं से प्रदेश में तेज विकास सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा की छह सीट पर होने वाले उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के प्रत्याशियों को वोट देने का आग्रह किया।

यह उपचुनाव मौजूदा विधायकों के इस वर्ष लोकसभा चुनावों में निर्वाचित होने के बाद सीट खाली होने की वजह से जरूरी हुआ है।

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने बागडोगरा से विमान यात्रा पर रवाना होने से पहले यहां एनएससीबीआई हवाई अड्डे पर कहा, “मैं छह विधानसभा क्षेत्रों की जनता से यह कहना चाहती हूं कि पश्चिम बंगाल सरकार, मां, माटी और मानुष 365 दिन आपके साथ है इसलिए अपने इलाकों में विकास कार्यों को गति देने के लिए टीएमसी को वोट करें।”

ममता, दार्जिलिंग की यात्रा कर रही हैं।

टीएमसी ने कूचबिहार जिले के सीताई से संगीता रॉय, अलीपुरद्वार के मदारीहाट से जय प्रकाश टोप्पो, नैहाटी से सनत डे, उत्तर 24 परगना के हरोआ से एसके रबीउल इस्लाम, बांकुरा के तालडांगरा से फाल्गुनी सिंघाबाबू और पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर विधानसभा क्षेत्र से सुजॉय हाजरा को चुनावी मैदान में उतारा है। वर्ष 2021 में हुए विधानसभा चुनावों में टीएमसी ने इनमें से पांच सीट पर जीत हासिल की थी।

हालांकि मदारीहाट सीट पर भाजपा ने कब्जा जमाया था।

लोकसभा चुनावों में टीएमसी उम्मीदवारों की जीत पर आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के सांसद काम कर रहे हैं और आगे भी काम करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह करीब डेढ़ साल बाद दार्जिलिंग का दौरा कर रही हैं। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा चाहती हूं कि दार्जिलिंग, तराई, डुआर्स और चाय बागान फले-फूलें।”
 


भाषा
कोलकाता

News In Pics