
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता जहांजैब सिरवाल ने शुक्रवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेता सज्जाद किचलू पर किश्तवाड़ की जामिया मस्जिद को वक्फ बोर्ड के नियंत्रण से बाहर करने की मांग करने के लिए निशाना साधा।
सिरवाल ने एक बयान में कहा, ‘‘किचलू को विभाजनकारी बयानबाजी से मुस्लिम समुदाय को गुमराह नहीं करना चाहिए और उन्हें उनके स्वयंभू संरक्षक के रूप में काम करना बंद करना चाहिए।’’
सिरवाल ने कहा कि किश्तवाड़ की जामिया मस्जिद और इस्लामिया फरीदिया पर पूर्व मंत्री का बयान विभाजन के बीज बोने और जवाबदेही से बचने का एक प्रयास है।
सिरवाल ने कहा, ‘‘आज, वह दावा करते हैं कि जामिया मस्जिद, किश्तवाड़ और इस्लामिया फरीदिया आम नागरिकों के योगदान से बने थे और केवल मुस्लिम समुदाय को ही उनकी वक्फ स्थिति तय करनी चाहिए। जब उनके दिवंगत पिता (बशीर अहमद किचलू) ने मंत्री रहते हुए इन संपत्तियों को वक्फ बोर्ड को हस्तांतरित किया था, तो क्या किश्तवाड़ के मुस्लिम समुदाय से सलाह ली गई थी ।’’
भाजपा नेता ने कहा कि किचलू का बयान ‘‘अपनी अप्रासंगिकता और वक्फ मामलों पर नियंत्रण खोने से निराश एक नेता के हताशा भरे रुख के अलावा और कुछ नहीं है।’’
भाषा श्रीनगर |
Tweet