Punjab: पंजाब में 'AAP' को झटका, खरड़ की विधायक अनमोल गगन मान ने दिया इस्तीफा; राजनीति से संन्यास का ऐलान

July 19, 2025

आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता अनमोल गगन मान ने पंजाब विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और कहा कि उन्होंने राजनीति छोड़ने का फैसला कर लिया है।

खरड़ निर्वाचन क्षेत्र से विधायक ने पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान को अपना इस्तीफा भेज दिया है।

मान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पंजाबी में एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैंने भारी मन से राजनीति छोड़ने का फैसला कर लिया है। विधायक पद से अध्यक्ष को दिया गया मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी के साथ मेरी शुभकामनाएं हैं। मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।’’

गायिका से नेता बनीं सिंह 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में खरड़ विधानसभा सीट से निर्वाचित हुई थीं।

वह मंत्री भी बनीं और पर्यटन एवं संस्कृति, निवेश प्रोत्साहन, श्रम एवं आतिथ्य विभाग का कार्यभार संभाला। लेकिन पिछले साल भगवंत मान सरकार ने मान समेत चार मंत्रियों को मंत्रिमंडल से हटा दिया था।

मान ‘सूट’, ‘घेंट पर्पस’ और ‘शेरनी’ जैसे गानों के लिए मशूहर हैं।
 


भाषा
चंडीगढ़

News In Pics