राजस्थान में भारी बारिश के चलते हुसेपुर बांध टूटा, सैंकड़ो एकड़ में फसल बर्बाद

July 22, 2021

राजस्थान में अलवर जिले के किशनगढ़बास क्षेत्र में भारी बारिश के कारण हुसैपुर का बांध टूट गया है।

बांध का करीब एक तिहाई पानी निकल गया है।

इसकी वजह से आसपास के इलाकों के खेत लबालब हो गए हैं। इससे सैकड़ों एकड़ की फसल खराब हो गई है।

बुधवार देर रात को तिजारा व किशनगढ़बास में अच्छी बारिश के कारण बांध में  करीब 20 फीट तक पानी आ गया। इसमें धीरे-धीरे कटाव आता गया। रात से ही पानी  रिसना शुरू हो गया था। गुरुवार सुबह उसे दुरुस्त करने का प्रयास विफल रहा।  बांध का पानी अब भी निकल रहा है।

सिंचाई विभाग के अनुसार कल रात  को किशनगढ़बास में 33 व तिजारा में 53 मिमी बारिश दर्ज की गई है। हुसैपुर  गांव इसके बीच में पड़ता है। यहां बारिश अच्छी होने से रात को बांध पानी से  भर गया। इसके बाद पानी धीरे-धीरे रिसने लगा। बांध को समय पर दुरुस्त नहीं  किया गया था। इस कारण टूट गया। इस बांध की जिम्मेदारी पंचायत के पास है।

ग्राम पंचायत सरपंच रामप्रसाद ने बताया कि बांध में पानी की आवक रात को  अधिक हुई है। गांव के ही रहने वाले इस्माइल ने उनको सूचना दी। इसके बाद  पंचायत के स्तर से मिट्टी के कट्टे लगा कर बांध को दुरुस्त करने का प्रयास  किया गया। पर कामयाबी नहीं मिली। धीरे-धीरे बांध ज्यादा टूट गया। इस कारण  पानी के बहाव को नहीं रोक पाए। अब तक करीब एक तिहाई पानी निकल चुका है।  जेसीबी से भी बांध पर मिट्टी डालने के प्रयास विफल रहे हैं।


वार्ता
अलवर

News In Pics