Pilibhit Murder : पीलीभीत में BJP MLA के चचेरे भाई की पीट-पीटकर हत्या, दो गिरफ्तार

November 10, 2024

Pilibhit Murder : उत्तरप्रदेश के पीलीभीत जिले के घुंघचाई थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक बाबूराम पासवान के चचेरे भाई फूलचंद की शनिवार देर शाम दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि दबंगों ने घर पर हमला कर पथराव शुरू कर दिया और फूलचंद की पोती को घसीट कर ले गए।

दबंगों ने परिवार के सदस्यों और विधायक के चचेरे भाई से मारपीट की।

फूलचंद समेत 8 लोगों को इलाज के लिए पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान फूलचंद की मौत हो गई।

पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया कि घुंघचाई थाना क्षेत्र के उदरा गांव में झगड़े में 70 वर्षीय फूलचंद की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि परिजनों की ओर से शिकायत मिली है जिसके आधार पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उसने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (पूरनपुर) विशाल चौधरी ने बताया कि घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।


भाषा
पीलीभीत

News In Pics