राहुल गांधी हाथरस रेप पीड़िता के परिवार से लगातार संपर्क में थे : चंद्रगुप्त विक्रमादित्य

December 12, 2024

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) उत्तर प्रदेश के हाथरस में रेप पीड़िता के परिवार से गुरुवार को मुलाकात करेंगे।

राहुल के साथ कांग्रेस सांसद और उनकी बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी रहेंगी। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य (Chandragupta Vikramaditya) ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ऐसे नेता हैं जो देश के हर नागरिक से संपर्क में रहते हैं। जब भी देश में कहीं कोई घटना होती है तो राहुल गांधी सबसे पहले खड़े होते हैं। जो काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करना चाहिए। वह काम राहुल गांधी कर रहे हैं। वह तो इस परिवार से लगातार संपर्क में थे।

राहुल गांधी ने गुरुवार को बताया कि वह हाथरस रेप पीड़िता के परिवार से मिलेंगे। इसे लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर रेप पीड़िता के घर पर सुरक्षाबलों की ड्यूटी लगाई गई है।

वहीं, राहुल गांधी के आगमन को लेकर रेप पीड़िता के पिता ने कहा है कि राहुल गांधी आ रहे हैं तो सभी देखेंगे। हम उनके सामने अपनी समस्या रखेंगे।

परिवार का आरोप है कि सरकार द्वारा की गई घोषणा का लाभ नहीं मिला है। सरकारी आवास और सरकारी नौकरी नहीं मिली है। इस मामले में अदालत ने 4 आरोपियों में से 3 को बरी कर दिया था। एक आरोपी संदीप को आजीवन कारावास तथा 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी।

कोर्ट के इस फैसले से रेप पीड़िता का परिवार संतुष्ट नहीं है। परिवार का कहना है कि वह इस फैसले को लेकर हाईकोर्ट में अपील करेंगे। इसमें कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ हुआ है। परिवार का कहना है कि चारों आरोपियों को जब सजा मिलेगी वह तब संतुष्ठ होंगे। इसके बाद ही मृतक की अस्थियों का विसर्जन करेंगे।

बता दें कि 14 सितंबर 2020 को हाथरस के गांव में एक दलित युवती के साथ दरिंदगी हुई थी और उसे जान से मारने की कोशिश हुई थी। इलाज के दौरान युवती ने 29 सितंबर 2020 को अपना दम तोड़ दिया था। इस मामले में चारों आरोपियों को जेल भेजा गया था।


आईएएनएस
हाथरस

News In Pics