दिल्ली पर रोमांचक जीत से कोलकाता फाइनल में पहुंचा

October 14, 2021

राहुल त्रिपाठी के जोरदार छक्के से कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स पर बुधवार को दूसरे क्वालीफायर में तीन विकेट से रोमांचक जीत दर्जकर आईपीएल के फाइनल में जगह बना ली।

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद ओपनर वेंकटेश अय्यर (55) और शुभमन  गिल (46) की बेहतरीन पारियों तथा उसके बाद आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर राहुल त्रिपाठी के जोरदार छक्के से कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स पर बुधवार को दूसरे क्वालीफायर में तीन विकेट से रोमांचक जीत दर्जकर आईपीएल के फाइनल  में जगह बना ली जहां उसका मुकाबला शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स से दुबई में होगा।

दिल्ली ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (36) और पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 30) की उपयोगी पारियों  से 20 ओवर में पांच विकेट पर 135 रन बनाये  लेकिन अय्यर और गिल ने ओपनिंग साझेदारी में 12.2 ओवर में 96 रन जोड़कर लक्ष्य को आसान बना दिया। लेकिन इसके बाद उसकी बल्लेबाजी का पतन हो गया और उसने सात रन के अंतराल में छह विकेट गंवा दिए और उसके स्कोर 19.4 ओवर में सात विकेट पर 130 रन हो गया लेकिन त्रिपाठी ने आखिरी ओवर में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की पांचवी गेंद पर सीधा छक्का मारकर कोलकाता को फ़ाइनल में पहुंचा दिया।  दिल्ली पिछले सत्र में उपविजेता रही थी लेकिन इस बार उसका सफर दूसरे क्वालीफायर में समाप्त हो गया।

कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शिखर ने 39 गेंदों पर 36 रन में एक चौका और दो छक्के लगाए। पृथ्वी शॉ 12 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के के सहारे 18 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर पगबाधा आउट हुए।

स्कोर बोर्ड (मैन ऑफ द मैच : वेंकटेश)

दिल्ली कैपिटल्स :
पृथ्वी शॉ पगबाधा बो वरुण    18
शिखर धवन का शाकिब बो वरुण    36
मारकस स्टोइनिस बो मावी    18
श्रेयस अय्यर नाबाद    30
ऋषभ पंत का त्रिपाठी बो फग्यरुसन     06
शिमरोन हेत्माएर रनआउट    17
अक्षर पटेल नाबाद    04
लॉकी फगरुसन नाबाद    00
अतिरिक्त :     06
कुल (20 ओवर में पांच विकेट पर)      135
विकेटपतन : 1/32, 2/71, 3/83, 4/90, 5/117
गेंदबाजी : शाकिब अल हसन 4-0-28-0, लॉकी फग्यरुसन 4-0-26-1, सुनील नारायण 4-0-27-0, वरुण चक्रवर्ती 4-0-26-2, शिवम मावी 4-0-27-1

कोलकाता नाइटराइडर्स :
शुभमन गिल का पंत बो आवेश    46
वेंकटेश अय्यर का सब्सी (स्मिथ) बो रबाडा    55
नीतीश राणा को हेत्माएर बो नोखिया    13
राहुल त्रिपाठी नाबाद    12
दिनेश कार्तिक बो रबाडा    00
इयोन मोर्गन बो नोखिया    00
शाकिब अल हसन पगबाधा बो अश्विन    00
सुनील नारायण का अक्षर बो अश्विन    00
लॉकी फगरुसन नाबाद    00
अतिरिक्त :     10
कुल (19.5 ओवर में सात विकेट पर)      136
विकेटपतन : 1/96, 2/123, 3/125, 4/126, 5/129, 6/130, 7/130
गेंदबाजी : एनरिख नोखिया 4-0-31-2, रविचंद्रन अश्विन 3.5-0-27-2, आवेश खान 4-0-22-1, अक्षर पटेल 4-0-32-0, कैगिसो रबाडा 4-0-23-2


वार्ता
शारजाह

News In Pics