सेंसेक्स 36000 के ऊपर खुला, 10615 पर निफ्टी

July 3, 2020

विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख बना रहा। सेंसेक्स 36000 के ऊपर खुला, जबकि निफ्टी ने 10615 से कारोबार की शुरुआत की।

सुबह 9.24 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 188.24 अंकों यानी 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 36,031.94 पर बना हुआ था, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 58.60 अंकों यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 10,610.30 पर कारोबार कर रहा था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज; बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 181.68 अंकों की बढ़त के साथ 36025.38 पर खुला और 36110.21 तक उछला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज; एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र के मुकाबले 63.25 अंकों की बढ़त के साथ 10614.95 पर खुला और 10628.55 तक चढ़ा।
 


आईएएनएस
मुंबई

News In Pics