Share Market: वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख से घरेलू बाजारों में गिरावट

September 21, 2023

वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और विदेशी कोषों की निकासी के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मुद्रास्फीति से निपटने के लिए इस साल एक बार फिर दरें बढ़ाने का संकेत देने के बाद वैश्विक बाजारों में गिरावट आई।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 333.64 अंक टूटकर 66,467.20 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 99.8 अंक के नुकसान से 19,801.60 अंक पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी के शेयर नुकसान में रहे।
 वहीं बैंक ऑफ इंडिया, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और एनटीपीसी के शेयर लाभ में थे।

अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92.87 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 3,110.69 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।


भाषा
मुंबई

News In Pics