
उल्लू ऐप ने विवादास्पद कंटेंट को लेकर छिड़े विवाद के बाद अभिनेता एजाज खान के रिएलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ की स्ट्रीमिंग रोक दी और पिछले सभी एपिसोड हटा दिये।
उल्लू ऐप पर शुक्रवार को ढूंढने पर ‘हाउस अरेस्ट’ शो का कोई परिणाम नहीं मिला।
शो को लेकर विवाद उस समय हुआ जब एक वीडियो क्लिप में एजाज खान को महिला प्रतियोगियों पर कैमरे के सामने अंतरंग और अनुचित हरकतें करने के लिए दबाव डालते हुए देखा गया।
इस क्लिप के वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा बढ गया।
समयलाइव डेस्क मुंबई |
Tweet