रिएलिटी शो House Arrest की स्ट्रीमिंग रोकी गई

May 3, 2025

उल्लू ऐप ने विवादास्पद कंटेंट को लेकर छिड़े विवाद के बाद अभिनेता एजाज खान के रिएलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ की स्ट्रीमिंग रोक दी और पिछले सभी एपिसोड हटा दिये।

उल्लू ऐप पर शुक्रवार को ढूंढने पर ‘हाउस अरेस्ट’ शो का कोई परिणाम नहीं मिला। 

शो को लेकर विवाद उस समय हुआ जब एक वीडियो क्लिप में एजाज खान को महिला प्रतियोगियों पर कैमरे के सामने अंतरंग और अनुचित हरकतें करने के लिए दबाव डालते हुए देखा गया। 

इस क्लिप के वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा बढ गया।  


समयलाइव डेस्क
मुंबई

News In Pics