Singer Zubeen Garg Death Mystery: असमिया समुदाय से जुड़े संगठन के सदस्य जुबिन गर्ग की मौत के मामले की जांच में कर रहे मदद

September 25, 2025

Singer Zubeen Garg Death Mystery: असम एसोसिएशन सिंगापुर ने कहा है कि उसके सदस्य मौजूदा समय में गायक जुबिन गर्ग की मौत के मामले में जांच कर रहे अधिकारियों की सहायता कर रहे हैं।

असम एसोसिएशन सिंगापुर की प्रबंधन समिति ने बुधवार को ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘चूंकि हमारे कुछ सदस्य वर्तमान में हमारे प्रिय जुबिन दा के निधन की जांच में अधिकारियों की सहायता कर रहे हैं, इसलिए असम एसोसिएशन सिंगापुर को जांच प्रक्रिया पूरी होने और/या कानून के तहत जांच अधिकारियों द्वारा अनुमति मिलने तक इस मुद्दे पर सार्वजनिक टिप्पणी करने की अनुमति नहीं है।’’

समिति ने जांच अधिकारी का नाम नहीं बताया।

समिति ने कहा, ‘‘हमारे प्रिय जुबिन दा के असामयिक निधन से सिंगापुर में रहने वाला पूरा असमिया समुदाय गहरे शोक में डूब गया है। हम दुख की इस घड़ी में उनके साथ हैं और उनके परिवार, साथ ही असम और उसके बाहर रहने वाले हमारे समुदाय के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।’’

गायक की 19 सितंबर को मृत्यु हो गई थी।

गर्ग को पूर्वोत्तर भारत की संस्कृति और परंपरा का जश्न मनाने वाले एक उत्सव में प्रस्तुति देनी थी, साथ ही भारत-सिंगापुर राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ और भारत-आसियान पर्यटन वर्ष को लेकर आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होना था। कार्यक्रम 19 से 21 सितंबर को आयोजित होना था।

गायक की मृत्यु के कारण, यहां भारतीय उच्चायोग ने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए।


भाषा
सिंगापुर

News In Pics