Happy Birthday मेरे बेबी बॉय अरहान मां तुमसे सबसे ज्यादा प्यार करती है : मलाइका अरोड़ा

November 9, 2024

अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे अरहान खान को 22वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

मलाइका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने बेटे अरहान खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कुछ फोटो शेयर किए। अरहान के बचपन की तस्वीरों के साथ उन्होंने बेटे के लिए एक पोस्ट भी लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो मेरे बेबी बॉय मां तुमसे सबसे ज्यादा प्यार करती है।"

इंस्टाग्राम पर मलाइका ने कई फोटो शेयर की। पहली फोटो में मलाइका ने अरहान को गले लगाया हुआ है और दोनों साथ में पोज दे रहे हैं। दूसरी में मां-बेटे की जोड़ी पार्क में टहलते हुए नजर आ रही है। तीसरी कुछ तस्वीरों का एक कोलाज है। जिसमें अरहान के बचपन की तस्वीर भी शामिल हैं। एक तस्वीर में वह अपने डॉग के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

मलाइका के पोस्ट पर बॉलीवुड से उनके दोस्तों ने भी अरहान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना, सोफी चौधरी, सीमा सजदेह ने भी अरहान को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "जन्मदिन मुबारक मेरे अरहान।"

बेटे अरहान के जन्मदिन पर मलाइका हर साल एक पोस्ट जरूर शेयर करती हैं। जिससे दोनों के बीच अटूट प्यार की झलक देखने को मिलती है।

अरहान के 21वें जन्मदिन पर मलाइका ने एक वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो पोस्ट में मलाइका ने लिखा था, "मेरा बेटा आज 21 साल का हो गया है मैं चाहती हूं कि तुम जितना संभव हो सके उतना अच्छा जीवन जियो। हंसो, खिलखिलाओ, जितना मेहनत करो, उतना ही खेलो। ईमानदार रहो। उन लोगों और चीजों के लिए समय निकालो जिन्हें तुम पसंद करते हो। अच्छी नींद लो और सबसे अच्छे सपने देखो।

मलाइका ने आगे लिखा, "हमेशा अपनी मुस्कान बनाए रखो और अपने मजाकिया अंदाज से हमें हंसाना बंद मत करो। जन्मदिन मुबारक हो, मेरे प्यारे बेटे। मां तुमसे सबसे ज्यादा प्यार करती है और उसे तुम पर बहुत गर्व है।"

बता दें कि अरहान खान मलाइका और अरबाज खान का बेटे हैं। 1997 में शादी करने वाली इस जोड़ी ने 2017 में तलाक ले लिया था।

अरबाज ने दिसंबर 2023 में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी की थी।


आईएएनएस
मुंबई

News In Pics