War 2 Teaser Out: ‘वॉर 2’ का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज, ऋतिक रोशन संग बॉलीवुड डेब्यू करेंगे जूनियर NTR; देखें VIDEO

May 20, 2025

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर ‘वॉर 2’ का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया गया है।

अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर में ऋतिक रोशन, साउथ के सुपरस्टार एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएंगे। 
 
वॉर-2 के टीजर की बात करें तो इसमें एक्शन का पूरा डोज और पूरी झलक दी गई है। ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला लुक शेयर किया है। तस्वीरों में रोशन के साथ जूनियर एनटीआर हाथों में बंदूक थामे नजर आ रहे हैं।

ऋतिक ने कैप्शन दिया, "शांति खत्म, तूफान शुरू हो गया है. वॉर-2 का टीजर अब जारी!

टीजर में ऋतिक की शानदार बॉडी के साथ उनका स्वैग देखने को मिला है। इतना ही नहीं जूनियर एनटीआर को बेहद स्टाइलिश और इंटेंस अंदाज में इंट्रोड्यूस किया गया है। इससे साफ़ है कि, इस बार फिल्म धमाल मचाएगी।

आपको बता दें कि, ‘वॉर 2’ 14 अगस्त 2025 को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दर्शकों को एक्शन और थ्रिल के साथ देशभक्तिका भरपूर डोज देने के लिए तैयार है।

अयान मुखर्जी ने फिल्म ‘वॉर 2’ का निर्देशन किया है। उम्मीद की जा रही है कि अयान इस एक्शन फ्रेंचाइज़ी में इमोशनल गहराई भी जोड़ेंगे। टीजर देखकर इतना तो तय है कि ‘वॉर 2’ इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने की पूरी तैयारी में है।

'वॉर 2' वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की छठी फिल्म है जिसकी पिछली सभी किश्तें जैसे 'एक था टाइगर', 'टाइगर ज़िंदा है', 'वॉर', 'पठान', और 'टाइगर 3' सुपरहिट रही हैं।

देखें वीडियो


 


समय लाईव डेस्क
नई दिल्ली

News In Pics
cached