प्रतीक गांधी की जासूसी थ्रिलर सीरीज ‘सारे जहां से अच्छा’ इस तारीख से होगा स्ट्रीम

July 17, 2025

हंसल मेहता के शो ‘स्कैम’ से अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले अभिनेता प्रतीक गांधी अब एक नई सीरीज लेकर आ रहे हैं। उनकी नई सीरीज ‘सारे जहां से अच्छा’ एक स्पाई-थ्रिलर है।

नेटफ्लिक्स ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि अभिनेता प्रतीक गांधी अभिनीत उसकी नई जासूसी थ्रिलर सीरीज ‘सारे जहां से अच्छा’ 13 अगस्त को जारी होगी।

यह वेब सीरीज 1970 के दशक की पृष्ठभूमि में राजनीतिक विषय पर आधारित होगी जिसमें एक परमाणु खतरे की आशंका को टालने के लिए चलाए गए खुफिया अभियान की काल्पनिक कहानी होगी।

गौरव शुक्ला कृत और बांबे फेबल्स द्वारा निर्मित इस शृंखला में प्रतीक गांधी को जुझारू खुफिया अधिकारी विष्णु शंकर के रूप में दिखाया जाएगा जो अपने कर्तव्य, खतरे और नैतिक पशोपेश में उलझ जाएगा।

इसके अन्य कलाकारों में सनी हिंदुजा, सुहैल नय्यर, कृतिका कामरा, तिलोत्तमा शोम, रजत कपूर और अनूप सोनी होंगे।

इस सीरीज का निर्देशन सुमित पुरोहित ने किया है और इसे लिखा है भावेश मंडलिया, गौरव शुक्ला, मेघा श्रीवास्तव, अभिजीत खुमान, शिवम शंकर, कुणाल कुशवाह और इशराक शाह ने।
 


भाषा
मुंबई

News In Pics