नयी सरकार के आते ही कार बाजार ने पकड़ी रफ्तार


नयी सरकार के आते ही कार बाजार ने पकड़ी रफ्तार

बीते माह होंडा कार्स इंडिया की घरेलू बाजार में बिक्री 17.8 प्रतिशत बढ़कर 13,362 कारों की रही, जबकि बीते साल मई में कंपनी ने घरेलू बाजार में 11,342 कारें बेची थीं. दूसरी ओर, मई, 2014 में महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू बाजार में बिक्री 15.68 प्रतिशत घटकर 35,499 इकाइयों की रही, जबकि बीते साल मई में कंपनी ने घरेलू बाजार में 42,104 वाहनों की बिक्री की थी. महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुख्य कार्यकारी ‘वाहन खंड’ प्रवीण शाह ने कहा, ‘वाहनों की बिक्री कई कंपनियों के लिए लगातार सुस्त बनी हुई है और मई का महीने उद्योग के लिए एक और चुनौतीपूर्ण माह रहा.’

   
News In Pics