जनरल मोटर्स ने उतारी लिमिटेड एडिशन स्पार्क


जनरल मोटर्स ने उतारी लिमिटेड एडिशन स्पार्क

जनरल मोटर्स इंडिया ने सीमित संख्या में अपनी प्रवेश स्तरीय कार शेवरले स्पार्क लांच की जिनकी कीमत 3.99 लाख रुपये ‘दिल्ली के शोरूम में’ है. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि नयी कार में अतिरिक्त विशेषताएं होंगी. इसमें इंटीग्रेटेड टन सिग्नल के साथ रीयर-व्यू मिरर होगा. इसकी कीमत 3.44 से 3.99 लाख रुपये होगी.

   
News In Pics