
4. छोटे सेगमेंट में बड़ा मुकाबला- एंट्री लेवल लग्ज़री कारों के सेगमेंट में फिलहाल ऑडी ए3 और मर्सिडीज़-बेंज़ की सीएलए शामिल है. दोनों के बीच पहले नंबर को कब्जाने की होड़ लगी हुई है. इन दोनों को बीएमडब्ल्यू ब्रांड से अच्छी टक्कर मिल सकती है. ऑडी ने ए3 का कैब्रियोलेट वर्जन और मर्सिडीज़ ने सीएलए45 एएमजी वर्जन आकर्षक कीमत पर उतारा हुआ है. ऐसे में यहां बीएमडब्ल्यू के लिए अच्छे अवसर मौजूद हैं. सौजन्य- कार देखो
Tweet