
रियलिटी शो 'बिग बॉस' के निर्माताओं ने इसके नए सीजन का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें होस्ट सलमान खान बिल्कुल नए अवतार में नजर आ रहे हैं। शो के लेटेस्ट एडिशन में एक पावर-पैक फर्स्ट लुक है, जिसमें नए गेम-चेंजिंग मंत्र हैं - 'दिल, दिमाग और दम' टीजर में सुपरस्टार सलमान खान छोटे बालों में नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं, "अब तक आपने बिग बॉस की सिर्फ आंख देखी है, अब दिखेंगे बिग बॉस के 3 अवतार"
Tweet