कहां-कहां है लॉकडाउन, जानें


कहां-कहां है लॉकडाउन, जानें

देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है। इससे निपटने के लिए राज्य सरकारें कड़े कदम उठा रही हैं। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में भारत में 2,73,810 ताजा कोविड मामले सामने आए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है, इसी के साथ देश में अब कोरोना के कुल मामले 1.5 करोड़ के पार हो गये हैं। यह लगातार पांचवा दिन है जब देश में दो लाख से ज्यादा कोविड मामले सामने आये हैं, जिसके बाद देश में कुल मामले 1,50,61,919 तक पहुंच गये हैं। भारत में रविवार को 2,61,500 मामले, शनिवार को 2,34,692 मामले गुरुवार को 2,00,739 और शुक्रवार को 2,17,353 मामले दर्ज किए गये। देश के सभी राज्य अपने-अपने तरीके से वायरस से लड़ रहे हैं. कहीं लॉकडाउन लगाया गया है तो कहीं नाइट कर्फ्यू. आइए जानते हैं कि किस राज्य में क्या-क्या उपाय अपनाए गए हैं।

   
News In Pics