
रश्मि ने इस लुक के साथ अपने हाफ बालों का हाई बनाया हुआ है। वहीं, एक्सेसरीज के तौर पर उन्होंनें एक हाथ में ब्रेसलेट और गले में चेन पहनी है। अपने स्टाइलिश अवतार को फोटोशुट करते हुए उन्होंने एक से एक किलर पोज दिए हैं। जिसे फैंस खूब प्यार दे रहें हैं।
Tweet