आखिर दर्शकों को मिला गूढ़ सवाल का जवाब, 'बाहुबली 2' की शानदार रिलीज


आखिर दर्शकों को मिला गूढ़ सवाल का जवाब,

ऑनलाइन बुकिंग वेबसाइट बुक माई शो ने कहा कि उन्होंने महज 24 घंटे में दस लाख से ज्यादा टिकट बेची है जो आमिर खान अभिनीत ''दंगल'' की बुकिंग से ज्यादा है. दिल्ली में पीवीआर और आईनॉक्स जैसे बड़े सिनेमा घरों ने अपनी कुल क्षमता का 80 फीसदी ''बाहुबली 2'' के लिए आवंटित किया है.

   
News In Pics