
काजोल ने यह भी शेयर किया कि कैसे उनके बेटे युग और भतीजे अमन देवगन कार्यक्रम स्थल पर 'भोग' परोस रहे हैं। काजोल ने कैप्शन में लिखा, "तीसरा दिन, शुभो नवमी, यह एक अद्भुत दिन था। मेरे बेटे ने भोग में सेवा की और समझा कि मैं हर साल ऐसा क्यों करती हूं। इसमें अमन देवगन ने भी सेवा की और पूजा की शक्ति को महसूस किया। वहां बहुत सारे लोग थे, जिनसे मैं प्यार करती हूं। हर तरफ बहुत सारी खुशियां थी।"
Tweet