लैक्मे फैशन वीक में जाह्नवी और विक्की कौशल ने रैम्प वॉक किया


लैक्मे फैशन वीक में जाह्नवी और विक्की कौशल ने रैम्प वॉक किया

विक्की ने कहा, "इसमें (फैशन) मेरी अभिव्यक्ति का विस्तार होना चाहिए, जिसमें मैं सहज महसूस करूं और जिससे मुझे खुद को बयां करने में मदद मिले, यही मेरे लिए फैशन हूं। अगर मैं कुछ ऐसा पहनूं जिसमें मैं खुद को महसूस न करूं, खुद को बयां न कर पाऊं, तो यह मुझ पर नहीं फबेगा। अगर किसी पहनावे में मैं सहज हूं, खुद को बयां कर सकता हूं, तो मेरे लिए यही फैशन है।"

   
News In Pics