अपने लुक और किरदार के बारे में बात करते हुए मौनी ने कहा, ''हर एक लड़की को सजने-संवरने और एकदम अलग दिखने में मजा आता है। 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' में मुझे नयनतारा के रूप में हर एपिसोड में अपनी स्टाइल और कलर स्कीम का बदलने का मौका मिला। किरदार के लिए परफेक्ट लुक ढूंढना बेहद मुश्किल काम है और मैंने 200 से ज्यादा आउटफिट्स पहनीं है और अपने बालों के साथ भी कई एक्सपेरिमेंट किए है।''
Tweet