इंदौर और भोपाल में मार्च में होगा IIFA अवॉर्ड समारोह


इंदौर और भोपाल में मार्च में होगा IIFA अवॉर्ड समारोह

कमलनाथ ने कहा कि आइफा का आयोजन एक आर्थिक गतिविधि है। मध्य प्रदेश की प्रोफाइल (पहचान) बदलना मुख्य उद्देश्य है। मध्य प्रदेश की तुलना सबसे उत्कृष्ट राज्यों और मध्य प्रदेश के शहरों की तुलना अन्य विकसित शहरों से की जानी चाहिए। उन्होंने आयोजन की पृष्ठभूमि बताते हुए कहा कि लगभग 15 साल पहले जब वे केंद्रीय मंत्री थे, तब आइफा आयोजन से परिचय हुआ था। जिसका परिणाम इस राज्य में आज मिला।

   
News In Pics