कंगना का बॉलीवुड


कंगना का बॉलीवुड

पैसा और शोहरत- नई लड़कियां पैसों और शोहरत के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं। हालांकि पूनम पाण्डेय ने राज कुंद्रा की शिकायत की है। लेकिन पूनम की पहली फिल्म नशा ही कामुकता के नशे में झूम रही थी। पूनम की फिल्मों के लव इन पाइजन, लव इन टैक्सी, लव इन फायर शीषर्क इनकी कमोबेश अश्लील सामग्री की तरफ इशारा करते पाण्डेय के साथ पुनीत काउ, शागारिका शोना सुमन, शर्लिन चोपड़ा, आदि ने राज कुंद्रा के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। लेकिन गहना वशिष्ठ जैसी अभिनेत्रियां उसकी पैरोकार भी है।

   
News In Pics