ड्रोन मेगा शो में दिखी अमर शहीद नायकों की गाथा


ड्रोन मेगा शो में दिखी अमर शहीद नायकों की गाथा

इस शो की थीम प्रथम भारतीय स्वाधीनता संग्राम सन 1857 से लेकर सन 1947 तक की गाथा रही। इसमें आसमान में एक साथ 500 ड्रोन के माध्यम से संगीत, लेजर लाइट तथा रंग बिरंगी कलाबाजियों को प्रस्तुत किया गया। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, अशफाक उल्लाह खान, रामप्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह, चौरी चौरा शताब्दी के 100 वर्ष समेत देश को आजाद कराने में बलिदान देने वाले भारत मां के सपूतों की गाथा से पूरा आसमान उस समय रोशन हो उठा जब देश में अब तक का सबसे बड़े ड्रोन की प्रस्तुति हुई। लोगों ने क्रांति और बलिदान की अमर गाथा को जीवंत होते देखा तो पूरा ग्राउंड देशभक्ति के गीतों और भारत माता की जय जैसे उदघोषों से गूंजता रहा।

   
News In Pics