
अर्जेटीना के माराडोना ने 1997 में प्रोफेशनल फुटबॉल से संन्यास ले लिया था। साल 2000 में मौत से बचने के बाद वह रिहैबिलिटेशन में चले गए थे और 2000 से 2005 के बीच उनका क्यूबा में आना-जाना लगा रहा। उस दौरान उन्होंने अपना काफी समय फिदेल कासो के साथ गुजारा। उनके पैर पर इस क्यूबा नेता का टेटू बना हुआ था।
Tweet