Asian Champions Trophy में भारत ने पाक को 4-0 से रौंदा


Asian Champions Trophy में भारत ने पाक को 4-0 से रौंदा

दिन के अन्य मैचों में जापान ने चीन को 2-1 से और मलयेशिया ने गत विजेता कोरिया को 1-0 से पराजित किया। पाकिस्तान और चीन सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गये हैं। दोनों 11 अगस्त को पांचवें और छठे स्थान के मैच में आमने-सामने होंगे। जबकि सेमीफाइनल में उसी दिन मलयेशिया का कोरिया से और भारत का जापान से मुकाबला होगा। फाइनल और तीसरे स्थान के मैच 12 अगस्त को होंगे।

   
News In Pics