PICS: नेहरा ने लगभग 40 हजार दर्शकों के सामने क्रिकेट को कहा अलविदा...


PICS: नेहरा ने लगभग 40 हजार दर्शकों के सामने क्रिकेट को कहा अलविदा...

नेहरा ने कहा कि अपने करियर के दौरान उनके लिये कई यादगार क्षण आये और वह किसी एक प्रदर्शन को सर्वश्रेष्ठ नहीं कह सकते. उन्होंने कहा, हर मैच यादगार रहा. मैंने इंग्लैंड के खिलाफ छह विकेट लिये और हम जीते.मैंने श्रीलंका के खिलाफ इंडियन आयल कप में छह विकेट लिये लेकिन हम हार गये. इसलिए इन छह विकेट का कोई मतलब नहीं रहा. अगर टीम नहीं जीतती है तो भले ही आप अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हों लेकिन आखिर में यह टीम गेम है.

   
News In Pics