PICS: कोहली ने धवन के लिए की दुआ, कहा- उनकी फार्म लंबे समय तक बनी रहे


PICS: कोहली ने धवन के लिए की दुआ, कहा- उनकी फार्म लंबे समय तक बनी रहे

यह धवन का इस दौरे में तीसरा शतक था. उन्होंने टेस्ट श्रृंखला में दो शतक जमाये थे. उन्होंने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैं पहले भी खराब दौर से गुजर चुका हूं और इसलिए इस बारे में नहीं सोचता. जब ऐसा होगा होने दो. मैं उस दौर को भी गले लगाउंगा. मैं जब अच्छा नहीं खेल रहा था तब केवल प्रक्रिया पर ध्यान दे रहा था. और अब जबकि मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं तब भी प्रक्रिया पर ध्यान दे रहा हूं. इसलिए मैं इन चीजों से परेशान नहीं होता हूं.

   
News In Pics