IPL 2020: जानें, विजेता और उपविजेता सहित किसने कितनी जीती प्राइस मनी


IPL 2020: जानें, विजेता और उपविजेता सहित किसने कितनी जीती प्राइस मनी

आईपीएल-13 के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पायी किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने एक सत्र में सर्वाधिक रन बनाने के लिए ऑरेंज कप जीत ली है। आईपीएल का मंगलवार को समापन हुआ और मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर पांचवीं बार खिताब जीत लिया। पंजाब के कप्तान राहुल ने 14 मैचों में 670 रन बनाये थे और उन्हें दिल्ली के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन से ही खतरा था। फाइनल से पहले शिखर के 603 रन थे लेकिन फाइनल में वह 15 रन बनाकर आउट हो गए। शिखर के आउट होते ही राहुल के लिए ऑरेंज कैप सुनिश्चित हो गयी। इस विस्फोटक खेल के लिए लोकेश राहुल को इस सीजन औरेंज कैप के खिताब के साथ 10 लाख रुपए के ईनाम से नवाजा गया।

   
News In Pics