IPL 2020: जानें, विजेता और उपविजेता सहित किसने कितनी जीती प्राइस मनी


IPL 2020: जानें, विजेता और उपविजेता सहित किसने कितनी जीती प्राइस मनी

भारतीय कप्तान विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज देवदत्त पडिकल को आईपीएल-13 के उभरते खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया है। बेंगलुरु के पडिकल ने टूर्नामेंट में 15 मैचों में 473 रन बनाये जिसमें पांच अर्धशतक शामिल थे। पडिकल को इस पुरस्कार में 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी गयी।

   
News In Pics