PICS: टेनिस : स्पेनिश स्टार राफेल नडाल ने 10वीं बार मोंटे कार्लो मास्टर्स जीत रचा इतिहास


PICS: टेनिस : स्पेनिश स्टार राफेल नडाल ने 10वीं बार मोंटे कार्लो मास्टर्स जीत रचा इतिहास

उन्होंने मोंटे कार्लो में 2005 से 2012 तक लगातार खिताब जीते लेकिन वह 2013 फाइनल में नोवाक जोकोविच से हार गये थे. इसके एक साल बाद उन्होंने यहां खिताब जीता और फिर एक हफ्ते बाद बार्सिलोना खिताब भी अपनी झोली में डाला. हालांकि इसके बाद वह एक भी ट्राफी नही जीत सके और इस साल तो उन्होंने तीन फाइनल गंवाये हैं जिसमें रोजर फेडरर के खिलाफ जनवरी का आस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल भी था.

   
News In Pics