एक साल में टी20 में हजारी बने सूर्यकुमार यादव


एक साल में टी20 में हजारी बने सूर्यकुमार यादव

2022 में अब तक स्टाइलिश बल्लेबाज ने 44.60 के औसत और 186.54 के स्ट्राइक रेट से 1026 रन बनाए हैं। टी20 में 40 से अधिक का औसत अपने आप में विश्वस्तरीय है। 180 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट से हिट करना भी वल्र्ड क्लास है।

   
News In Pics