PICS: एबी डिविलयर्स का रिकार्ड तोड़ कोहली ने सबसे कम पारियों में पूरे किये 8000 वनडे रन


PICS: एबी डिविलयर्स का रिकार्ड तोड़ कोहली ने सबसे कम पारियों में पूरे किये 8000 वनडे रन

28 वर्षीय विराट चैंपियंस ट्राफी के चार मैचों में नाबाद 81 , 0, नाबाद 76 और नाबाद 96 रन बना चुके हैं. इस मैच से पहले उन्हें अपने 8000 रन पूरे करने के लिये 88 रनों की जरूरत थी और उन्होंने 96 रन ठोक डाले.उन्होंने शब्बीर रहमान की गेंद पर एक रन लेकर यह मुकाम हासिल किया.

   
News In Pics