
बांग्लादेश पर जीत के बारे में उन्होंने कहा, यह संपूर्ण खेल का शानदार उदाहरण है. हमें इस तरह के मैच की जरूरत थी. हमने नौ विकेट से जीत की उम्मीद नहीं की थी लेकिन इससे हमारे शीर्ष क्रम की मजबूती का पता चलता है.रोहित को उनकी नाबाद 123 रन की पारी के लिये मैन आफ द मैच चुना गया। उन्होंने इसे शानदार पारी बताया.
Tweet