PICS: आखिरी भाषण में ओबामा ने मिशेल और बेटियों को कहा, शुक्रिया


PICS: आखिरी भाषण में ओबामा ने मिशेल और बेटियों को कहा, शुक्रिया

अपने स्टाफ को धन्यवाद देते हुए ओबामा ने कहा कि आठ वर्षों तक उन्हें इन लोगों से ऊर्जा मिलती रही. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने आपको बढ़ते देखा, विवाह के बंधन में बंधते और माता-पिता बनते देखा और अपनी व्यक्तिगत अनोखी यात्राएं शुरू करते देखा. जब वक्त कठिन और अवसाद से भरा था तब भी वॉशिंगटन को आपने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया.’’

   
News In Pics