अमेरिका में नीलाम हिलटर का फोन, लगी सबसे बड़ी कीमत


 अमेरिका में नीलाम हिलटर का फोन, लगी सबसे बड़ी कीमत

हिटलर को यह फोन नाजी जर्मनी के सशस्त्र बलों की ओर से मिला था, जिसका इस्तेमाल उसने द्वितीय विश्वयुद्ध के आखिरी दो वर्षो में किया. हिटलर ने वाहन या रेल से यात्रा के दौरान इस फोन का इस्तेमाल करने के साथ-साथ सैन्य मुख्यालय में भी किया. मूलरूप से यह काले रंग का था, लेकिन बाद में इसे लाल रंग में पेंट किया गया.

   
News In Pics