अमेरिका में नीलाम हिलटर का फोन, लगी सबसे बड़ी कीमत


 अमेरिका में नीलाम हिलटर का फोन, लगी सबसे बड़ी कीमत

सोवियत सेना ने उपहार के तौर पर उन्हें हिटलर की पत्नी इवा ब्राउन के कक्ष से बरामद काले रंग का फोन देने की पेशकश की, लेकिन ब्रिटिश अधिकारी ने इसके बजाय हिटलर के बिस्तर के पास पड़े लाल रंग के फोन को चुना. ब्रिगेडियर राल्फ के बेटे रानुल्फ ने कहा, "मेरे पिता ने इसे कभी हिटलर के गौरवशाली दिनों की स्मृति के रूप में नहीं देखा, बल्कि उनके लिए यह युद्धकाल की एक ट्रॉफी की तरह था. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यह इतनी महत्वपूर्ण कलात्मक सामग्री बन जाएगी."

   
News In Pics