ईरान के खिलाफ इजरायल का 'राजनयिक आक्रमण'

April 16, 2024

ईरान ने हाल ही में इजरायल पर बड़ा हमला किया। इसके बाद इजरायल के विदेश मंत्री इजरायल काट्ज ने ईरान के खिलाफ 'राजनयिक आक्रामक' शुरू कर दिया।

विदेश मंत्री काट्ज ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "आज सुबह मैंने 32 देशों को पत्र भेजे हैं। विश्व के दर्जनों विदेश मंत्रियों और प्रमुख हस्तियों से बात की है।"

विदेश मंत्री ने ईरान के मिसाइल प्रोग्राम पर बैन लगाने और इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) को आतंकवादी संगठन घोषित करने का आह्वान किया है। उनका मानना है कि इन उपायों से तेहरान को कमजोर करने में मदद मिलेगी।

विदेश मंत्री ने आगे लिखा, "इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, ईरान को अब रोका जाना चाहिए। ईरान के खिलाफ इजरायल के राजनयिक अभियान के साथ-साथ तेहरान के 300 से अधिक मिसाइलों, क्रूज मिसाइलों और ड्रोनों के हमले का सैन्य जवाब भी दिया जाना चाहिए।"

इजरायल के सैन्य नेतृत्व ने संकेत दिया है कि वह शनिवार रात हुए बड़े ईरानी हमले का बिना जवाब दिए नहीं छोड़ेगा।

ईरान ने कहा, "यह हमला सीरिया में ईरानी राजनयिक परिसर पर संदिग्ध इजरायली हमले के जवाब में था, जिसमें दो ईरानी जनरलों और पांच अधिकारियों की मौत हो गई थी।"


आईएएनएस
तेल अवीव

News In Pics